IPL 2024, RCB vs RR Eliminator Match , Preview : विराट कोहली या संजू सैमसन... आज एलिमिनेटर में कौन मारेगा बाजी? जानिए कौन है किस पर भारी

 


 IPL 2024, RCB vs RR Eliminator Match: आईपीएल के इस 17वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जायेगा RCB ने लगातार 6 मैच जीतकर Play off में एंट्री ली है जबकि राजस्थान टीम ने लगातार 4 मैच हारे हैं. उसका पिछला मैच बारिश से धुल गया था.

आज का एलिमिनेटर का मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा। जिसमे विराट कोहली और संजू सेमसन के बिच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच खिताबी होड़ में बने रहने का यह आखिरी मौका है , क्योकि इस मैच मेंहरने वाली टीम का साफ़त ख़तम हो जायेगा। वही, जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाने qualifier -1 में हारने वाली टीम हैदराबाद से भिड़ेंगे।  ऐसे में राजस्थान और RCB के लिए यह करो या मारो वाला मुकाबला है।  

 

                

संजू सेमसन -    संजू सेमसन  ने  13 इनिंग्स में  504 रन हासिल किये इनका highest रन स्कोर की बात करे तो 86 रन है। सेमसन की स्ट्राइक रेट 156.52 है इन्होने अभी तक कोई शतकीय पारी अभी तक नहीं खेली है परन्तु इन 13 मैच में 5 अर्धशतक झड़ चुके है इनका हाईएस्ट स्कोर 85 से ज्यादा रहा है।  

राजस्थान रॉयल्स की Playing 11   

1. Sanju Samson  (batsmen & wiket kipper ) - कप्तान

2. Yasasvi Jayswal (बैट्समेन)

3. Tom Colar Kedmor (बैट्समेन )

4. Riyan Prag (बैट्समेन )

5. Dhruv Jurel  (बैट्समेन )

6. Rovman Porel  (बैट्समेन )

7. Ravi Aasvin  (बैट्समेन & बोलर )

8. Trant Bolt (बोलर ) 

9. Sandeep Sharma (बोलर )

10. Aavesh Khan (बोलर )

11. Yujvendra Chahal (बोलर )  

राजस्थान को फिर दमखम देखना होगा  - राजस्थान ने शुरुआत बेहद शानदार  की लेकिन उसकी गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई।  शुरूआती नौ में से आठ मैच जीतने वाली राजस्थान को पिछले पांच में से चार मैचों में मात मिली है।  ऐसे में RCB के खिलाफ उसे अपना दमखम दिखाना होगा।  

इस सीजन राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन बतौर कप्तान और बल्लेबाज़ शानदार रहे है। उन्होंने टीम के लिए बेतरीन परिया खेली। पिछले कुछ मैचों में राजस्थान के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है और उनकी यही सबसे बड़ी कमजोरी है।  टीम को जीत के रस्ते पर लाना होगा।  

 रेयान की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी  - युवा बल्लेबाज़ रेयान पराग ने बेखौफ बल्लेबाज़ी कर विपक्ष गेंदबाज़ो की जमकर धुनाई की है। रेयान ने IPL 2024 के इस session में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की , पराग ने इस सेशन 531 रन की पारी खेली और इनमे 4 अर्धशतक शामिल है।  

नुकसान - पिछले मैच में बारिश के कारण मैच का नतीजा नहीं हुआ खेल रद्द होने के कारण राजस्था को  नुक्सान का सामना करना पड़ा  नुकसान की भरपाई इस मैच यदि बल्लेबाज़ विपक्ष बॉलर के छक्के छुड़ा दे। 

 

 


 
 
 
 
 
\
 
 

Comments