IPL 2024, RCB vs RR Eliminator Match , Preview : विराट कोहली या संजू सैमसन... आज एलिमिनेटर में कौन मारेगा बाजी? जानिए कौन है किस पर भारी
IPL 2024, RCB vs RR Eliminator Match : आईपीएल के इस 17वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जायेगा RCB ने लगातार 6 मैच जीतकर Play off में एंट्री ली है जबकि राजस्थान टीम ने लगातार 4 मैच हारे हैं. उसका पिछला मैच बारिश से धुल गया था. आज का एलिमिनेटर का मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा। जिसमे विराट कोहली और संजू सेमसन के बिच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच खिताबी होड़ में बने रहने का यह आखिरी मौका है , क्योकि इस मैच मेंहरने वाली टीम का साफ़त ख़तम हो जायेगा। वही, जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाने qualifier -1 में हारने वाली टीम हैदराबाद से भिड़ेंगे। ऐसे में राजस्थान और RCB के लिए यह करो या मारो वाला मुकाबला है। संजू सेमसन - संजू सेमसन ने 13 इनिंग्स में 504 रन हासिल किये इनका highest रन स्कोर की बात करे तो 86 रन है। सेमसन की स्ट्राइक रेट 156.52 है इन्ह...